बीएचयू काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 103वें दीक्षांत समारोह में -14,600 उपाधियां

बीएचयू : दीक्षांत में मिलेगी 14,600 उपाधियां 

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय सूद होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 103वें दीक्षांत समारोह में 16 दिसंबर को विश्वविद्यालय 14,600 उपाधियां प्रदान करेगा। मुख्य समारोह स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जा रहा है। केन्द्रीय कार्यालय में आज पत्रकारवार्ता के दौरान कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बताया कि विभिन्न संस्थानों व संकायों में कुल 539 पदक प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम में मंच से 31 पदक दिये जाएंगे। कहा कि विश्वविद्यालय के किसी भी विद्यार्थी के लिए दीक्षांत समारोह एक अत्यंत विशेष और यादगार अवसर होता है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बीएचयू के साथ एक विशिष्ट संबंध रखते हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षा पूरी करने के पश्चात जब विद्यार्थी भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं, दीक्षांत समारोह इस संबंध को और प्रगाढ़ करने का मौका होता है।

प्रो. जैन ने कहा कि इस वर्ष के दीक्षांत समारोह की विशेषता यह है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों महाविद्यालय बीएचयू परिसर में अपने उपाधि वितरण कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद दीक्षांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रो. सूद प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी व नवोन्मेष परिषद के अध्यक्ष भी हैं। इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम के तहत 7693 विद्यार्थियों को स्नातक, 5760 विद्यार्थियों को परास्नातक, 986 को पीएचडी, 29 को एम. फिल, तथा 3 को डी. लिट. उपाधियां प्रधान की जा रही हैं।

One thought on “बीएचयू काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 103वें दीक्षांत समारोह में -14,600 उपाधियां

Comments are closed.