वाराणसी। BHU में 14 नए स्कॉलरशिप और एक गोल्ड मेडल की शुरूआत की गई है। विद्यार्थियों को मेरिट व आर्थिक स्थिति के आधार पर इसका लाभ मिलेगा। बीएचयू से संबद्ध महाविद्यालयों में नए विषय और पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू होगी। विद्वत परिषद में 10 शिक्षाविद् वाह्य सदस्य के रूप में शामिल किए जाएंगे। विद्वत परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में 9 छात्रवृत्तियों की शुरूआत की गई। वहीं 5 बाद में शुरू होंगी। कुलपति ने परिषद के सदस्यों को नवगठित परियोजना निगरानी इकाई की जानकारी दी। मीटिंग में MBA द्वितीय वर्ष के छात्रों को अक्षयवर और जोगेश्वरी गिरी स्वर्ण पदक मेरिट के आधार पर देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी।
मेधावियों को ये छात्रवृत्तियां मिलेंगी
महामना मालवीय बायोटेक्नोलाजी छात्रवृत्ति- M.SC. बायोटेक्नालाजी, विश्वनाथ एवं मीरा भट्टाचार्य छात्रवृत्ति, सीएनआर राय छात्रवृत्ति, उदय प्रताप छात्रवृत्ति, जेएन गुप्ता तथा सावित्री देवी छात्रवृत्ति, रामस्वरूप-जमुना देवी छात्रवृत्ति, स्वामी नारायण छात्रवृत्ति, अवध राजकुमार छात्रवृत्ति समेत नौ नई छात्रवृत्तियों को स्वीकृति मिली।
इन पाठ्यक्रम को मिली मंजूरी
विद्वत परिषद ने विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों में नए पाठ्यक्रम व विषय़ शुरू करने को मंजूरी दे दिया गया है। आर्य महिला पीजी कालेज में सांख्यिकी, गणित और भूगोल को माइनर कोर्सेज के रूप में अध्यापन की मंजूरी मिली। इसी प्रकार वसंत कन्या महाविद्यालय में सांख्यिकी और गणित को माइनर कोर्सेज के रूप में मान्यता मिली है। वसंता कालेज फार वूमेन राजघाट को कंप्यूटर एप्लीकेशन में अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा को मंजूरी दी गई है। पूर्णकालिक व अल्पकालिक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए नए दिशा-निर्देशों को भी स्वीकृति दे दी गई है।