मध्य प्रदेश में मोहन ‘राज’ का आगाज 

मध्य प्रदेश में मोहन ‘राज’ का आगाज 

सीएम के साथ राजेंद्र शुक्ला व देवड़ा ने ली मंत्री पद की शपथ

पीएम मोदी, अमित शाह, योगी समेत कई मुख्यमंत्री रहे मौजूद

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मोहन यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में अब मोहन राज की शुरूआत हो गई है। मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को यहां पद की शपथ ली। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता शामिल हुए। बता दें कि उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव के बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ग्रहण की है। भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया है। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लाल परेड ग्राउंड में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे हुआ है। इस शपथ ग्रहण में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बीजेपी नेता उपस्थित रहे।