-
काशी का नया आकर्षण: ‘ड्रोन शो’ के माध्यम से जागरूक हो रहा विकास का सफर
काशी – “सपनों का साकार होता ‘विकसित भारत’: मोदी के संकल्प का वास्तविकता में प्रमाण देख लोग हुए आनंदित” वाराणसी। गुरुवार की शाम, गंगा-आरती के पार जगमगाते हुए आसमान के ऊपर सतरंगी लाइटों का खिलवाड़ नजर आया। दशाश्वमेध घाट पर एक भव्य जनसमूह ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारों से…
-
लोकसभा चुनाव 2024: 29 अप्रैल से एक मई तक मतदान कार्मिकों का होगा प्रशिक्षण, अनुपस्थित होने पर होगी कड़ी कारवाई
वाराणसी। जिला प्रशासन अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान की तैयारी में जुटा है। इसके लिए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया 29 अप्रैल से १ मई तक दी जाएगी । पहले चरण में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा जाएगा। इसमें कार्मिकों को मतदान की…
-
वाराणसी मौसम: वाराणसी में हिट वेब का हाई अलर्ट जारी, गर्मी अपने चरम सीमा पर
अप्रैल के आखिरी वक्त गर्मी ने अपने रूद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है । तेज धूप के साथ लू के प्रकोप ने लोगो के जीवन को परेशान कर रखा है। दिन तो दिन रात भी गर्म होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो एक हफ्ते तक गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं…