वाराणसी : हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष के अप्रैल महीने में ही गर्मी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, मौसम विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है की अप्रैल महीने में ही ४४ डिग्री सेल्सियस के पार जायेगा। हीट वेब से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिखाई पड़ रहे है।
अप्रैल में शुरू से ही तीखी धूप खिल रही है। गर्म हवाओं ने लोगो को झुलसा दे रही है। अप्रैल के दूसरे पखवारे में पारा ४० डिग्री के पहुंच चूका है। वही शुक्रवार को तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं हीट वेव भी चलती रही। ऐसे में गर्मी और तपिश से बेहाल रहे। रात में भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान करती रहीं। इससे गर्मी से राहत नहीं मिली।
पंखा, कूलर चलने के बावजूद गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो हीट वेव आगे भी जारी रहेगा। आने वाले दिनों में तापमान ४४ के पार पहुंचने के पुरे आसार दिखाई पड़ रहे है। लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी। ऐसे में सावधानी बरते , वर्ण बीमार पड़ सकते है।