अब कांग्रेस सांसद गांव-गांव से भाजपा को उखाड़ फेंकेगी

अगर प्रियंका गांधी बनारस या देश के किसी भी लोकसभा क्षेत्र में वोट करेंगी तो कार्यकर्ता जीत के लिए जी-जान लगा देंगे। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे अजय राय ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा, आप देखेंगे कि कैसे यहां गांव का कार्यकर्ता बूथ लेवल पर खड़ा है. अब कांग्रेस गांव में भाजपा को कुचलेगी। बनारस की धरती महादेव की धरती है और महादेव की धरती से ये शंखनाद हुआ है, जिसका असर पूरे प्रदेश में दिखेगा. फिलहाल इस राज्य में बेरोजगारी, महंगाई और भय का माहौल मुख्य समस्या है. ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर अपने साथ ले लेते हैं. भाजपा नफरत की नीति अपनाती है। हमारे नेता राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्यार का पैगाम लेकर आये. प्रदेश के कार्यकर्ता खड़गे और हमारी नेता प्रियंका गांधी का संदेश घर-घर तक पहुंचाएंगे.

बीजेपी राहुल गांधी से डरती है. इसी डर के कारण, जो उन्हें नाम देता रहा, मठ में भेजता रहा, गुजरात भेजता रहा, आज उन्होंने उन्हें अपने संघ में स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ने वाले राहुल गांधी के सिपाही और कार्यकर्ता अजय राय अब चंदौली से लेकर गाजियाबाद तक लड़ रहे हैं. जब अजय राय से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी अमेठी से मुकाबला करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह जरूर मुकाबला करेंगे. अजय राय ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी बनारस या देश के किसी भी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव में हिस्सा लेती हैं तो कार्यकर्ता जी-जान से उनकी जीत की लड़ाई लड़ेंगे.

One thought on “अब कांग्रेस सांसद गांव-गांव से भाजपा को उखाड़ फेंकेगी

Comments are closed.