गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी किसी कुरीति को नहीं पनपने देंगे जो समाज के विकास में बाधक हो। इसके लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। सामूहिक विवाह योजना उसी का एक हिस्सा है। मुख्यमंत्री शनिवार को महत दिग्विजयनाथ पार्क में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1500 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। नव दंपतियों को आशीर्वाद व उपहार देने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि एक साथ 1500 जोड़े गोरखपुर में विवाह बंधन से जुड़ रहे
हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम दहेज मुक्त विवाह को प्रेरित करने के लिए र डबल इंजन सरकार का प्रयास व कुरीतियों पर प्रहार है। प्रदेश में 3 लाख परिवारों को इससे जोड़ चुके हैं। 2017 में इस योजना को शुरू किया। शुरू में 31 हजार की राशि निर्धारित थी। जब लगा की यह कम है तो इसे 51 हजार रुपये किया गया। 2022-23 में चार हजार 531 जोड़ों का कार्यक्रम गोरखपुर में सम्पन्न किया गया है। जिनकी कन्या हैं उनके लिए कन्यादान एक पुण्य का अवसर है। सरकार जब संवेदनशील होती है और बिना भेदभाव के काम करती है तो गरीब को लाभ मिलता है।