मोदी पर रचित कजरी सुन लोग आनंदित नमो घाट पर काशी की संगीत परंपरा व तमिलनाडु के लोकनृत्यों का मिलन
वाराणसी । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज एवं दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तंजावूर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित काशी तमिल संगमम के द्वितीय संस्करण का द्वितीय चरण नमोघाट स्थित मुक्ताकाशी मंच पर सम्पन्न हुआ। जिसमें तमिलनाडु एवं काशी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगो को विभोर किया। द्वितीय दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत तुलसीदास के ‘भजन ‘श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन’ से हुई। नमो घाट पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय की प्रो. संगीता पंडित एवं उनके दल ने अपने स्वरों से गंगा किनारे पूरे माहौल को राम मय कर दिया। संगीता पंडित ने अपनी प्रस्तुति का अंत कजरी से किया। जिसे सुन लोग पवेविलन पर ही बैठे-बैठे नाचने लगे। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक मनमोहक कजरी भी सुनाई। जिसमें उनकी योजनाओं का बखान था।