लोकसभा चुनाव 2024: 29 अप्रैल से एक मई तक मतदान कार्मिकों का होगा प्रशिक्षण, अनुपस्थित होने पर होगी कड़ी कारवाई

वाराणसी।  जिला प्रशासन अंतिम चरण में  होने वाले लोकसभा चुनाव के  मतदान की तैयारी में जुटा है। इसके लिए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया 29 अप्रैल से १ मई तक दी जाएगी । पहले चरण में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को  दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा जाएगा। इसमें कार्मिकों को मतदान की बारीकियां सिखाई जाएंगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने सभी कार्मिकों को उपस्थित होकर प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया है। ट्रेनिंग में अनुपस्थित कार्मिको के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएँगी। 

 

 

 

 

 

 

 

 

जिला अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। ऐसे में निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण कर, अपने कार्य में दक्षता प्राप्त करें ताकि मतदान के दौरान वे अपने दायित्व का निर्वहन प्राथमिकता के साथ कर सकें। उन्होंने ये भी कहा की प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा भी होगा , जिसमे कार्मिको को उत्तीर्ण  होना अनिवार्य है।  

उन्होंने  ने बताया कि आगामी 29 व 30 अप्रैल तथा 01 मई को पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण उदय प्रताप इंटर कॉलेज,RCMT तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल के बिल्डिंग ‘ए’ व न्यू बिल्डिंग ‘बी’ में प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर  01 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर  02 बजे से सायं 05 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।  प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने निर्धारित तिथियों एवं पालियों में पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को किसी भी दशा में  प्रशिक्षण में  उपस्थित होना अनिवार्य है।  उन्होनें विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

@newsbanarasdiary

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *