वाराणसी। नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद काशीवासियों का आभार जताने आएंगे। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी 11 जून को वाराणसी आएंगे। यहां कार्यकर्ताओं व काशीवासियों का चुनाव में जीत दिलाने के लिए आभार काशी कार्यक्रम में आभार जताएंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व मां गंगा की आरती करेंगे। इसको लेकर संगठन और प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
पीएम मोदी बरेका ग्राउंड में आयोजित काशी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें 50 हजार से अधिक काशीवासियों की उम्मीद है। यह उनकी तीसरी बार काशी से जीत के बाद होगा, जहां वे संवाद करेंगे और भविष्य की योजनाओं को बताएंगे। इसे देश के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद नरेन्द्र मोदी के काशी दौरे की तैयारियों की शुरुआत कहा जा रहा है। इसका अभी तक आधिकारिक प्रोटोकॉल तय नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक सूचना के अनुसार सरकारी मशीनरी सक्रिय है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेताओं ने इस आयोजन की तैयारियों में भी शामिल हो गए हैं। वाराणसी में एक टीम वाराणसी पहुंच चुकी है, जो आज बरेका में कार्यक्रम की स्थल से लेकर पीएम के रूट की जाँच करेगी। प्रोग्राम में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन पूजन सहित एक जनसभा भी शामिल है।