ईद पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

ईद

लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। भारत में ईद 11 अप्रैल को मनाया जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ईद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क है. ईदगाह और मस्जिदों में नमाज के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

 

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राज्य के सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसे भाईचारे के साथ मनायें. किसी भी स्थिति में लोग मदद के लिए पुलिस की ओर रुख कर सकते हैं। यूपी पुलिस अपनी सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेती है.

 

उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को ईद की नमाज को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया. उनके अनुसार त्योहार को लेकर बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी. देर रात तक खरीदारी चलती रहती है। लोगों की भीड़ को देखते हुए सभी थानेदारों को सतर्क रहने और गश्ती पर रहने का आदेश दिया गया है. बाजार में काम करने के लिए अग्निशमन विभाग और बीडीएस टीम को भी तैनात किया गया था।

उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज के दौरान सुरक्षा उपाय सख्त होने चाहिए. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे एवं पैदल मार्च किया जाए। जुलूस मार्गों के निरीक्षण के दौरान यदि कोई विवाद उत्पन्न होता है तो उसे धार्मिक गुरुओं एवं शांति समितियों के सहयोग से सुलझाया जाए। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए. शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

@newsbanarasdiary

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *