बनारस में गर्मी का तापमान बढ़ा, लू से जनता चिंतित: सड़कों पर चलना मुश्किल, बीमारियों में इजाफा।

वाराणसी। वाराणसी में तापमान 47 डिग्री के पार चल रहा है, और भीषण गर्मी के तपन व लू के गर्म थपेड़ों ने शहर में हाहाकार मचा दिया है। इस समय पूर्वांचल के कई जिलों में गर्मी अपना सितम ढा रही है, और हालात यह हो गए हैं कि गर्मी के कारण इन्सान ही नहीं, पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। जानवर पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं इस भीषण गर्मी में। 

 

 

 

 

भीषण गर्मी के कारण, सड़कों से लेकर घाट तक सन्नाटा छाया हुआ है। लोग, काफी मजबूरी में, सड़कों पर निकल रहे हैं, जो गर्मी के जलवे में आसानी से जुझ रहे हैं। नौतपा के पांचवें दिन, बुधवार, गर्मी ने अपना पूरा दम दिखाया। दिनभर की तीखी धूप और गर्म हवाएं ऐसी हैं, कि सड़क पर चलना भी एक मुश्किल काम बन गया है।

 

 

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक गर्मी और धूप से किसी भी प्रकार की राहत की उम्मीद नहीं है। राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने पारा और तापमान को बढ़ा दिया है। यूपी में नौतपा का सितम जारी है और जिलों का तापमान चरम पर पहुंच रहा है। इस दौरान, वाराणसी में तापमान लगभग 47 डिग्री के पार हो गया है।

 

 

 

 

सड़कों पर तपिश के कारण लोग गमछा और दुपट्टे का सहारा ले रहे हैं, और गंगा किनारे घाट पर भी सन्नाटा नजर आ रहा है। पार्कों में इक्का-दुक्का लोग पेड़ों के नीचे बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि अब युवा कॉलेज जाने के लिए कई बार सोच रहे हैं। वहीं अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं।

 

 

 

 

बढ़ती गर्मी और लू के कारण लोग बीमार भी होने लगे हैं। तीखी धूप की सुबही चमक के कारण, लोग सुबह ही अपने दुकान और संस्थान में पहुंच जा रहे हैं। दोपहर होते ही दुकानों के शटर आधे गिर जा रहे हैं। हीट वेव और वॉम नाइट के कारण, आमजन करवटें बदलकर रात बीत रही है। पंखे और कूलरों की हवाओं से भी राहत नहीं मिल पा रही है। पूर्वांचल के चंदौली, मिजारपुर, सोनभद्र, भदोही, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर सहित अन्य जिलों में भी हीट वेव का कहर जारी है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है।

 

@newsbanarasdiary

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *