उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान कहा : मोदी ने बदल दी देश की तकदीर व तस्वीर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान गुरुवार को मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित “विकसित भारत संकल्प वात्रा” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के संस्थापक यशपाल सिंह एवं विजय बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विगत 9.5 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तकदीर एवं तस्वीर दोनों बदल दी है। आज दुनिया के अंदर भारत को सम्मान मिल रहा है। देश के अंदर विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लागू की जा रही है।
कहा, गरीब कल्याण योजना का लाभ देशवासियों को बिना भेदभाव के मिल रहा
गरीब कल्याण योजना का लाभ आजादी के 75 वर्षों में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार देशवासियों को बिना भेदभाव के मिल रहा है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर सम्मान तथा देश के अंदर सुशासन का वातावरण है। सुरक्षा समृद्धि के माध्यम से विकसित भारत के सपने को साकार करने का जज्चा भी है। उन्होंने कहा कि मोदी गारंटी वैन वाराणसी में जन जागरण अभियान के साथ कार्य कर रही है। काशीवासियों का सौभाग्य है कि 2014 में ऐसे विभूति को सांसद बनाकर संसद में भेजा, जो आज देश के प्रधानमंत्री भी है और वैश्विक लीडर बनकर दुनिया का मार्गदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि जब देश के लोग खुशहाल होंगे, तो उन्हीं के खुशहाली में देश की खुशहाली है। जनता जनार्दन खुशहाल होंगे, तो उनकी स्मृद्धि देश के स्मृद्धि का कारण बनेगा। देश के 142 करोड़ लोग यदि एक साथ मिलकर कार्य करने लगेंगे, तो 2047 तक भारत दुनिया का सबसे मजबूत देश बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शताब्दी वर्ष का हमारा संकल्प पांच प्रण के साथ है। इस अवसर पर उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की लोगों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के साथ ही छात्रों, शिक्षको, किसानों सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ कार्य करें।
One thought on “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान”