काशी के ‘मिनी तमिलनाडु’ का तमिल अध्यापकों ने किया भ्रमण

काशी के ‘मिनी तमिलनाडु’ का तमिल अध्यापकों ने किया भ्रमण

काशी तमिल संगमम-2 में तमिलनाडु से आया अध्यापकों का समूह “यमुना” हनुमान घाट पहुंचा जहां सभी ने गंगा में स्नान कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। गंगा

स्नान के बाद सभी मेहमानों ने घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। सभी मेहमानों को मंदिरों के इतिहास दिव्यता और भव्यता के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत तमिल मेहमान हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर एवं कांची मठ भी पहुंचे

 वहां उनके परिवार के सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की। अध्यापकों के दल ने हनुमान घाट के गलियों में भ्रमण किया। जिसके उपरांत अध्यापकों का दल सुब्रह्मण्य भारती के घर के समीप पुस्तकालय का भी भ्रमण किया और काफी कुछ वहां के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। तत्पश्चात दल कांची मठ पहुंचा और वहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली। काशी में दक्षिण भारतीय मंदिर को देखकर अध्यापकों का दल उत्साहित दिखा। सभी डेलिगेट्स को पं वेंकट रमण घनपाठी ने भ्रमण कराया।

 

https://www.facebook.com/banarasdiarynews

One thought on “काशी के ‘मिनी तमिलनाडु’ का तमिल अध्यापकों ने किया भ्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *