वाराणसी: स्वरोजगार के लिए एचआरडीपी की पहल कारगर, डीएम ने किया स्वागत

स्वरोजगार

वाराणसी: स्वरोजगार के लिए एचआरडीपी की पहल कारगर, डीएम ने किया स्वागत

वाराणसी. एचडीएफसी परिवर्तन-एकीकृत ग्रामीण विकास परियोजना के हैंडओवर समारोह का उद्घाटन बुधवार को पिंडरा के जमापुरा प्राथमिक विद्यालय में जिला जज एस राजलिंगम और विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। बैंक की पहल को मान्यता दी गई और स्वरोजगार को प्रोत्साहित किया गया। बढ़ोतरी की मांग की | जिला न्यायाधीश ने कहा कि ये प्रयास पूरी तरह से प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। बैंक की पहल की सराहना करते हुए, सीडीओ ने कहा कि एचआरडीपी पहल से रहने की स्थिति में सुधार होता है, स्वरोजगार को बढ़ावा मिलता है और शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार होता है। यह समग्र दृष्टिकोण दूसरों के लिए मार्गदर्शक का काम करता है। जोन डायरेक्टर मनीष टंडन द्वारा मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जोनल निदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों को वाराणसी जिले और उत्तर प्रदेश में बैंक की वित्तीय स्थिति और रेटिंग के बारे में जानकारी दी।

 

उन्हें जिले के विकास में एचडीएफसी परिवर्तन के अहम योगदान की जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम का समन्वय प्रसिद्ध एनजीओ भागीदारों के सहयोग से दिव्या सिंह के नेतृत्व में एक समर्पित सीएसआर टीम द्वारा किया गया था। बीएसए अरविंद पाठक, जमापुरा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं तथा बैंकिंग क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, क्लस्टर हेड कृष्णा मिश्रा, पिंडरा शाखा प्रबंधक विनय पांडे व अन्य मौजूद रहे।

 

NewsBanarasDairy

@newsbanarasdiary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *