वाराणसी मौसम: वाराणसी में हिट वेब का हाई अलर्ट जारी, गर्मी अपने चरम सीमा पर

अप्रैल के आखिरी वक्त गर्मी ने अपने रूद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है । तेज धूप के साथ लू के प्रकोप ने लोगो के जीवन को परेशान कर रखा है। दिन तो दिन रात भी गर्म होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो एक हफ्ते तक गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा। वहीं पांच दिनों तक हीट वेब का भी अलर्ट जारी किया गया है।

इस बार अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है। हर वर्ष अप्रैल में दिन में धूप तीखी होती है, लेकिन रात में मौसम सामान्य हो जाता है। इससे गर्मी से राहत मिल जाती थी। वहीं हीट वेब का भी खतरा नहीं रहता है, लेकिन इस साल अप्रैल में तापमान रिकार्ड तोड़ रहा है। तापमान 43 डिग्री को पार कर चुका है। वहीं गर्म हवा भी लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विशेषज्ञों ने इस बार गर्मी में औसत से अधिक तापमान रहने की आशंका जताई है। 

गर्मी की वजह से हमेशा गुलजार रहने वाले काशी के घाटों पर सन्नाटा पसर जा रहा। गर्मी से जनजीवन ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। 30 अप्रैल तक तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं लू के थपेड़े भी लोगों को झुलसाएंगे। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।

@newsbanarasdiary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *