पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बांधे भारत की तारीफों के पुल

पड़ोसी चांद पर पहुंच गए, हम जमीन से नहीं उठे – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं है। आए दिन किसी न किसी देश के सामने मदद के लिए हाथ फैलाना पड़ता है। इस बीच, यहां के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास के देश चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन पाकिस्तान अब भी जमीन से नहीं उठा है। नवाज शरीफ इस्लामाबाद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

पाकिस्तान: नवाज शरीफ ने बांधे भारत की तारीफों के पुल

उन्होंने देश की गंभीर आर्थिक स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन हम अब तक जमीन से उठ भी नहीं पाए हैं। यह इस तरह से नहीं चल सकता। हम अपने पतन के लिए खुद जिम्मेदार रहे हैं, अन्यथा यह देश एक अलग जगह पर पहुंच गया होता।’ पाकिस्तान में मौजूदा संकट के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए इस पर शरीफ ने कहा, ‘हमने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है।

 

https://www.facebook.com/banarasdiarynews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *